Blog Kaise Banaye ब्लॉग कैसे बनाये या वेबसाइट कैसे बनाये : हैलो दोस्तो आप में से बहुत से लोगों के मन में बहुत से डाउट हैं कि कैसे ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं या फ्री में कैसे ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में ब्लॉग से जुडी सभी प्रकार की जानकारी देने जा रहे हैं जैसा की आप सभी जानते ही है की आज कल इन्टनेट से पैसा कमाने में सभी की रूचि बढ़ रही है वैसे ही ब्लॉग और wordpress जैसे नाम प्रचलित होते जा रहें हैं |
आप प्रतिदिन कई google search करते है जैसे how to create a blog? और इसके लिए आपको google अलग-अलग रिजल्ट्स शो करता है ये रिजल्ट्स कहा से आते है ये सब ब्लॉग या वेबसाइट होते है जो आपकी रूचि के आधार पर आपको जानकारी देते हैं
ब्लॉग कैसे बनाये (Blog Kaise Banaye) ?
तो सबसे पहले समझते है की आखिर ब्लॉग होता क्या है तो इसका जवाब है ब्लॉग एक website का प्रकार है जो इनफार्मेशन देता है किसी टॉपिक की आर्टिकल्स के रूप में और website बहुत चीज़ों की मदद से बनती है
जिनमे से कुछ ख़ास Domain Name, Hosting, CMS(Content Management System) हैं अगर आप cms यूज़ नहीं करना चाहते है तो HTML, CSS, PHP, .NET की मदद ले सकते हैं लेकिन ब्लॉग अधिकतर cms पर ही बनते हैं जैसे की wordpress, blogger etc.
अगर आप अपने नाम की वेबसाइट बनाना चाहते हैं और आपको web development बिलकुल भी नहीं आता है तो डरने की आवश्यकता नहीं है मैं आपको कुछ ऐसे online website builder के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप कुच्छ ही मिनटों में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं
- Wix.com (popular)
- websitebuilder.com
- weebly.com
यह सभी website builder tools हैं जो आपको फ्री में website तो बनाने देंगी लेकिन कुछ शर्तों के साथ और प्रीमियम में अधिक पैसा ले लेती हैं तब भी उतनी फ्लेक्सिबल नही होतीं |
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ?
फ्री ब्लॉग में आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है वो फ्री ब्लॉग होता है तथा फ्री ब्लोग्स के जरिये भी online पैसे कमा सकते हैं आपको इसके लिए बहुत से आप्शन मिलते हैं जैसे की blogger.com और wordpress.com तो चलिए जानते हैं की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye?
सबसे पहले हम आपको बता दें की blogger या blogspot एक google product है जो आपको फ्री में ब्लॉग बनाने जैसी सुविधा देता है तो चलिए कुछ स्टेप्स की मदद से जानते हैं किन blogger par free blog kaise banaye.
Step 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन में blogger.com या blogspot.com खोलिए
Step 2: यहाँ पर आपको login करने बोला जायेगा तो gmail account से login करिये

Step 3: left साइड में आपको new blog आप्शन मिल जायेगा उसपर क्लिक कीजिये
Step 4: यहाँ आपको google प्रोफाइल के लिए बोलेगा किसी एक आप्शन का चुनाव कर सकते हैं
Step 5: अब यहाँ पर आपको ब्लॉग का टाइटल जो की आपके ब्लॉग का नाम होगा लिखना है तथा address में आपको अपने ब्लॉग का URL लिखना है जो की unique होना चाहिए यही आपकी साइट का address होगा जैसे ही this blog address is available आपको दिखेगा आपको सबमिट कर देना है एक अच्छा सा टेम्पलेट सेलेक्ट करके |
Step 6: अब आपका ब्लॉग बन कर तैयार है जैसे bloguncle.blogspot.com
WordPress Par Free Blog Kaise Banaye?
wordpress पर ब्लॉग बनाना blogger जितना ही easy है देखिये कैसे,
Step 1: अपने mobile या computer में wordpress.com पर जाइये
Step 2: वहा पर आपको दो आप्शन मिलेंगे create website और create blog आप अपनी जरूरत मुताबिक आप्शन चुन सकते हैं क्युकी इनमे ज्यादा फर्क तो नही है बस website में अलग थीम मिलेगी और ब्लॉग के लिए अलग
Step 3: क्यों की हम यहाँ पर ब्लॉग बनाना सीख रहें हैं तो मैं ब्लॉग सेलेक्ट किया अब यहाँ cetegory चुनने कह रहा है तो मैं आप यहाँ अपने मुताबिक केटेगरी चुन सकते हैं जिससे रिलेटेड आप ब्लॉग बनाने के इच्छुक हैं
Step 4: यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग के लिए sub-cateory चुनना होगा
Step 5: इस step में आपको अपने ब्लॉग के लिए theme सेलेक्ट करनी होगी जो की आपके ब्लॉग का डिजाइन निर्धारित करेगी
Step 6: अगले पेज में आपको अपने wordpress ब्लॉग के लिए डोमेन सेलेक्ट करना होगा ये डोमेन paid हो सकता है जिसे की .com .co .net example के लिए हमारी website का नाम है bloguncle.com यह एक paid डोमेन है और bloguncle.wordpress.com एक free wordpress subdomain है जिसके पीछे उस कंपनी का नाम जुडा रहता है जिससे आप फ्री में ब्लॉग बना रहे हैं
Step 7: तो आप यहाँ पर फ्री plan select करके आगे बढ़ सकते हैं और जैसा की हमने blogger में किया था वैसा ही यह पर भी unique url address दे कर step complete करेंगे
आपका wordpress website या blog बन कर तैयार हो जायेगा वो भी एक दम फ्री लेकिन इस फ्री ब्लॉग में आपको उतने आप्शन नही मिलेंगे जितने की self hosted blog में मिलते हैं उसके लिए आपको खुद की website hosting खरीदनी होगी और एक डोमेन खरीदना होगा जिसमें आपको शुरुवात में ही पैसे खर्च करने पद सकते हैं लेकिन उसका फायदा यह होगा की आप अपने मुताबिक ब्लॉग या site को customize कर पाएंगे और ad दिखा सकेंगे |
Conclusion: जैसे की हम बात कर चुके हैं की website बनाने के लिए बहुत से tools है लेकिन उनमें blogger और wordpress सबसे प्रचलित व आसान cms हैं जो आपको blogging के साथ साथ customization की सुविधा देते हैं |
आगे हम जानेंगे की ब्लॉग के लिए niche कैसे खोजें? niche ब्लॉग का टाइटल या केटेगरी हो सकता है जिस पर वह आधारित है
इसी तरह की blogging या wordpress से सम्बंधित जानकारी के लिए bloguncle.com से जुड़े रहें और latest post के अपडेट पाने के लिए notification ऑन कर लें |